रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के गुम्मा वाला गांव के पास रविवार की देर रात चलती हुई एक कार में अचानक ही आग लग गई। गुम्मा वाला गांव निवासी शादाब नाम का कार सवार इससे पहले कुछ समझ पाता कार कुछ ही देर में आग का गोला बन गई। जिसके बाद शादाब ने किसी तरह कार से कूद कर अपनी जान बचाई है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
बता दे की गुम्मावाला गांव निवासी शादाब अपनी कार में सवार होकर हकीमपुर तुर्रा गांव में अपनी ससुराल जा रहा था। गांव से बाहर आने पर अचानक उसकी चलती हुई कार में आग लग गई। शादाब इससे पहले कुछ समझ पाता कि आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके चलते कुछ ही मिनट में कार आग का गोला बन गई है। जिसके बाद शादाब ने किसी तरह कार से कूद कर अपनी जान बचाई है। कार में लगी आग को देखकर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया है। लेकिन तब तक कार लगभग पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने आज बातचीत में बताया कि कार में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना में कार चालक की जान बाल बाल बच गई है









