
रुड़की कोतवाली क्षेत्र में इमली रोड पर एक दुकान पर काम करने वाले साहिल नाम के एक नौकर पर दुकानदार के द्वारा चोरी का आरोप लगाकर जमकर मारपीट कर दी गई है। मारपीट में साहिल नाम का एक नौकर गंभीर रूप से घायल हो गया है।
बता दे की बंदा रोड निवासी साहिल नाम का एक युवक इमली रोड स्थित एक दुकान पर काम करता था। जानकारी मिली है की दुकानदार के द्वारा साहिल के साथ चोरी का आरोप लगाकर जमकर मारपीट की गई है। इस मारपीट में साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसके बाद साहिल अचानक लापता हो गया है। जिसके बाद साहिल का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। जिसके बाद आज जानकारी मिली है कि आरोपी दुकानदार भी अपनी दुकान और मकान बंद कर लापता हो गया है। पीड़ित परिजनों के द्वारा आज मंगलवार को करीब 6:00 बजे रुड़की कोतवाली पहुंचकर पुलिस से आरोपी दुकानदार पर कार्यवाही की मांग की गई है। बाद में जानकारी मिली है की पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।