रुड़की कोतवाली क्षेत्र में जादूगर रोड पर एक दुकान के बाहर खड़ी एक कार को एक तेज रफ्तार कार ने अचानक ही टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके बाद मौके पर काफी हंगामा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ी कर दी है। तेज रफ्तार कार के द्वारा कार को टक्कर मारने की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दे की अदनान नाम का एक युवक आज जादूगर रोड पर तेज रफ्तार से अपनी कार चला रहा था। तभी अचानक थी अदनान की तेज रफ्तार कार ने एक दुकान के सामने खड़ी दूसरी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। टक्कर मारने के बाद भी अदनान कार को संभाल नहीं पाया और कार दूर तक घिसटते हुए गई है। जिसके बाद आसपास के लोगों ने मौके पर काफी हंगामा किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया है। जिसके बाद अदनान की कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
तेज रफ्तार कार के द्वारा दूसरी कार को टक्कर मारने की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कार तेज रफ्तार के साथ आ रही है। जो सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार को अचानक ही टक्कर मारती है और घिसटते हुए आगे तक निकल जाती है। पुलिस के द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।












