रुड़की कोतवाली का आज एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के द्वारा अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया है। इस दौरान एसपी देहात के द्वारा कोतवाली परिसर में स्थित मालखाना,कोतवाली कार्यालय,हवालात और खाने की मेस का भी निरीक्षण किया गया है। इसके साथ ही एसपी देहात ने कोतवाली प्रभारी की हथियारों की देखरेख के लिए जमकर तारीफ की है। निरीक्षण के दौरान एसपी देहात के द्वारा दस्तावेजों के रख रखाव की भी तारीफ की गई है।
बता दे की आज एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल रुड़की कोतवाली पहुंचे थे। जहां पर उनके द्वारा कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया गया है। एसपी देहात के द्वारा बताया गया कि सभी चीजों की देखरेख सही पाई गई है। निरीक्षण के दौरान किसी भी तरह की कोई कमी नहीं मिली है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया की पुलिस कर्मियों को लंबित विवेचनाओं को जल्द ही निपटने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही अन्य कार्यों के भी आवश्यक दिशा निर्देश एसपी देहात के द्वारा दिए गए है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे है









