मंगलौर में एक दुकानदार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया है।
मामला कोतवाली मंगलौर क्षेत्र का है, जहाँ पीड़ित के बेटे ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पिता पर अरुण कश्यप पुत्र कन्नू कश्यप, निवासी मोहल्ला मानक चौक मंगलौर ने जान से मारने की नीयत से गले पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली मंगलौर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की।
पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी अरुण कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।












