कनखल में शुक्रवार को गंगा नदी से बरामद महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतका की पहचान दीपांशी शर्मा के रूप में हुई है, जो हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली थी। दीपांशी की उम्र करीब 24 साल बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, दीपांशी 18 दिसंबर से लापता थी, जिसकी मिसिंग रिपोर्ट सोनीपत में दर्ज कराई गई थी। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। इसी बीच 19 दिसंबर को कनखल क्षेत्र में गंगा नदी में एक युवती का शव अटका मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मामले में सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि बरामद शव की पुष्टि दीपांशी शर्मा के रूप में हो गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे हरिद्वार पहुंच रहे हैं।
फिलहाल पुलिस इस मामले को सुसाइड के एंगल से देख रही है, हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस परिजनों से बातचीत कर यह जानने की कोशिश करेगी कि दीपांशी किसी प्रकार के मानसिक तनाव या परेशानी में तो नहीं थी।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है।









