रुड़की की गंगनहर कोतवाली में आज एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल के द्वारा आवासीय भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। कोतवाली परिसर में अब पुलिस कर्मियों के लिए 12 आवास बनाकर तैयार किए जाएंगे। इन आवास में पुलिसकर्मी अपने परिवारों के साथ रह सकेंगे।बता दे की गंगनहर कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों के लिए आवास की मांग काफी समय से की जा रही थी। कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों के आवास कम होने के कारण पुलिसकर्मियों को किराए के मकान में रहना पड़ रहा था। जिसके बाद अब कोतवाली परिसर में ही 12 आवास का निर्माण किया जा रहा है। इसी के चलते आज एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल के द्वारा आवास के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। इसके साथ ही पिरान कलियर में भी पिरान कलियर थाने के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य का भी आज ही शिलान्यास किया गया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे है