रुड़की कोतवाली क्षेत्र में कलियर अड्डे के पास हरियाणा के फरीदाबाद निवासी करण पुत्र अजय सिंह नाम का एक कावड़िया गंगनहर में नहाते समय अचानक ही डूबने लगा। करण को डूबता देख आसपास के लोगों के द्वारा शोर मचा दिया गया। जिसके बाद मौके पर तैनात PAC के राहत दल की टीम के द्वारा अपनी जान पर खेल कर करण नाम के कावाडिए को गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया है और उसकी जान बचा ली गई है। कावाडिए की जान बचाने का पास खड़े एक व्यक्ति ने एक वीडियो बना लिया है। जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दे की करण नाम का एक कावड़िया आज रविवार को करीब तीन बजे गंगनहर में स्नान कर रहा था। तभी गंगनहर में तेज बहाव के कारण करण का संतुलन बिगड़ गया और वह गंगनहर में डूबने लगा। करण को डूबता देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। जिसके बाद मौके पर तैनात PAC के राहत दल के दरोगा इखलाख मलिक के द्वारा कावाडिए को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी गई। जिसके बाद दरोगा इकलाख मलिक ने गंगनहर में कावाडिए को पकड़ लिया गया। तभी हवलदार मनोज कुमार के द्वारा भी गंगनहर में छलांग लगा दी गई। जिसके बाद दोनों कावाडिए को बचाकर बाहर निकाल रहे थे। तभी महावीर कैंतुरा नाम के कांस्टेबल के द्वारा तीनों को बाहर निकालने के लिए रस्सी से बंधी एक स्विमिंग ट्यूब गंगनहर में डाली गई। जिसको पकड़कर तीनों गंगनहर से बाहर आ गए है।
इस पूरी घटना का पास खड़े एक व्यक्ति ने एक वीडियो बना लिया है। जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक कावड़िया डूबता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद PAC के तैराक दल का एक पुलिसकर्मी लोगों की आवाज सुनकर कांवरिया को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा देता है। जिसके बाद दूसरा पुलिसकर्मी भी गंगनहर में छलांग लगा देता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों गंगनहर में कावाडिए को पकड़ लेते है। जिसके बाद स्विमिंग ट्यूब के जरिए तीनों बाहर आ जाते है। इतना ही नहीं करण नाम का इस कावाडिए को काफी भूख लग रही थी। जिसके बाद तैराक दल के पुलिस कर्मियों के द्वारा करण को खाना भी खिलाया गया है। इस घटना के बाद PAC तैराक दल के पुलिसकर्मियों की सभी जगह तारीफ की जा रही है।









