रुड़की कोतवाली क्षेत्र में रविदास घाट के पास गंगनहर में नहाते समय उत्तर प्रदेश के शामली निवासी सौरभ पुत्र संतोष नाम का एक कावड़िया अचानक ही तेज बहाव में फंसकर डूबने लगा। डूबते हुए सौरभ ने दीनदयाल पुल के नीचे जा रही लोहे की चेन पकड़ ली। जिसके बाद लोगों के द्वारा शोर मचा दिया गया। जिसके बाद मौके पर तैनात PAC के तैराक दल की टीम के द्वारा स्विमिंग ट्यूब गंगनहर में डालकर सौरभ को गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया है और उसकी जान बचा ली गई है। सौरभ की जान बचाने का पास खड़े एक व्यक्ति ने एक वीडियो बना लिया है। जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दे की रविदास घाट के पास तैनात PAC तैराक दल के दरोगा इकलाख मलिक अपनी टीम के साथ गंगनहर में डूब रहे कई कांवड़ियों की जान बचा चुके है। इसी के चलते आज भी उनकी टीम के द्वारा एक कावाडिए की जान बचा ली गई है। सौरभ नाम के कावाडिए की स्विमिंग ट्यूब के जरिए जान बचाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में एक पुल पर कुछ लोग खड़े हुए दिखाई दे रहे है। जबकि पुल के नीचे एक कावड़िया फंसा हुआ है। जिसको स्विमिंग ट्यूब के जरिए ऊपर खींचा जा रहा है। जिसके बाद सौरव नाम के कावड़ियों को खींचकर ऊपर पुल पर लाया जाता है। जहां पर सौरभ नाम का यह कावड़िया PAC के तैराक दल का हाथ जोड़कर धन्यवाद करता हुआ नजर आता है। इस दौरान मौके पर काफी भी जमा हो जाती है। जिसके बाद PAC तैराक दल के द्वारा सौरभ नाम के कावाडिए को खाना खिलाकर उसके लक्ष्य की ओर रवाना कर दिया जाता है।