रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के पिरान कलियर में स्थित दरगाह साबिर पाक के सालाना मेले में आया मेरठ निवासी रिहान पुत्र नसीम नाम का एक युवक आज दोपहर के समय अपने साथियों के साथ गंगनहर में नहाने के लिए गया था। जहां पर रिहान पानी के तेज बहाव में अचानक डूबने लगा। रिहान को डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। जिसके बाद मौके पर तैनात पीएससी के तैराक दल के दरोगा इकलाख मलिक के द्वारा गंगनहर में कूद कर अपनी जान पर खेल कर रिहान की जान बचा ली गई है। रिहान की जान बचाने का पास खड़े किसी व्यक्ति ने एक वीडियो बना लिया है। जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दे की पिरान कलियर में स्थित दरगाह साबिर पाक का सालाना मेला शुरू हो चुका है। जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु जियारत करने के लिए पिरान कलियर पहुंच रहे है। इसी के चलते मेरठ निवासी रिहान भी अपने साथियों के साथ पिरान कलियर आया था। आज बुधवार को दोपहर के करीब एक बजे रिहान अपने साथियों के साथ गंगनहर में नहाने के लिए गया था। जहां पर अचानक ही पानी के तेज बहाव में रिहान का संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगा। रिहान को डूबता देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। जिसके बाद मौके पर तैनात पीएसी के तैराक दल के दरोगा इकलाख मलिक के द्वारा रिहान को डूबता देखकर गंगनहर में छलांग लगा दी गई। जिसके बाद इकलाख मलिक के द्वारा अपनी जान पर खेल कर रिहान को गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया है और उसकी जान बचा ली गई है।
रिहान की जान बचाने का पास खड़े किसी व्यक्ति ने एक वीडियो बना लिया है। जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक दरोगा गंगनहर के तेज बहाव में एक युवक को बचाने का प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ ही दोनों पानी के तेज बहाव में बहते हुए भी दिखाई दे रहे है। तभी पीएसी के कॉन्स्टेबल विनय कुमार और महावीर कैंतुरा के द्वारा रस्सी से बंधी एक स्विमिंग ट्यूब गंगनहर में फेंक दी जाती है। जिसको पकड़कर दोनों गंगनहर से बाहर निकलते हुए दिखाई देते है। जिसके बाद रिहान को समझाकर दरगाह साबिर पाक भेज दिया जाता है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीएसी के तैराक दल की टीम की सभी जगह तारीफ की जा रही है।