रुड़की कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क के पास गंगनहर से निकलकर एक मगरमच्छ का बच्चा अचानक ही सड़क पर आ गया। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ बच्चों के द्वारा मगरमच्छ के बच्चे को पत्थर मारे जा रहे थे। इसके साथ ही मगरमच्छ का यह बच्चा कभी भी वहां से गुजर रहे वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान गवा सकता था। लेकिन सोलानी पार्क के पास भुट्टा बेचने वाले मोनू जलवीर ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ के बच्चे को बचा लिया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाकर मगरमच्छ के बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।
बता दे की सोलानी पार्क के पास गंगनहर से निकलकर एक मगरमच्छ का बच्चा अचानक ही सड़क पर आ गया। मगरमच्छ का यह बच्चा सड़क पर इधर से उधर घूम रहा था। कुछ बच्चों के द्वारा इसको पत्थर भी मारे गए है। इसके साथ ही यहां से गुजर रहे वाहनों की चपेट में आकर मगरमच्छ का यह बच्चा अपनी जान गवा सकता था। तभी किसी के द्वारा भुट्टे वाले मोनू जलवीर को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मोनू जलवीर तुरंत मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद कड़ी मेहनत से मोनू जलवीर ने मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ लिया। जिसके बाद मोनू जलवीर मगरमच्छ के बच्चे को अपने घर ले आया। जहां पर आज मोनू जलवीर ने वन विभाग की टीम को बुलाकर मगरमच्छ के बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया है। इस दौरान मगरमच्छ के बच्चे के साथ फोटो और सेल्फी लेने वालों की काफी भीड़ जमा रही है। जिसके बाद वन विभाग की टीम के द्वारा मगरमच्छ के बच्चे को दूर गंगा नदी में छोड़ दिया गया है।









