
रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गौकशी की सूचना पर सफ़रपुर गांव में गुलशेर नाम के एक व्यक्ति के खाली पड़े प्लॉट में छापा मारा है। जहां से पुलिस ने खुलेआम गौकशी कर रही सफ़रपुर गांव निवासी हुसन जहां पत्नी गुलशेर, मीर जहां पत्नी गुलजार और इस्तकार पुत्र मोहम्मद उमर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पांच गौ तस्कर पुलिस को देखकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए है। पुलिस ने मौके से 950 किलो गौमांस और गौकशी के उपकरण बरामद कर लिए है।
बता दे कि आज पुलिस को सूचना मिली थी कि सफ़रपुर गांव में गुलशेर नाम के एक व्यक्ति के द्वारा अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर खाली पड़े एक प्लॉट में खुलेआम गौकशी की जा रही है। इसके साथ ही बताया गया कि आरोपियों ने तीन गाय की गौकशी कर दी है। जबकि एक गाय की गौकशी करने की तैयारी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा छापा मारा गया। जहां से पुलिस ने गौकशी कर रही दो महिला सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पांच गौ तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए है। पुलिस ने मौके से 950 किलो गौमांस, गौकशी के उपकरण और एक जिंदा गाय बरामद कर ली है। पुलिस के द्वारा सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आज शुक्रवार को करीब 5:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।