रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के इकबालपुर के पास धर्मपुर गांव में बाइक सवार दो अज्ञात चोरों के द्वारा एक घर का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर चोरी कर लिया गया है। जिसके बाद दोनों चोर गैस सिलेंडर को बाइक पर रखकर फरार होने में कामयाब हो गए है। चोरी की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक विडियो आज सोशल मिडिया पर वायरल हो गया है।
बता दे की धर्मपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने इकबालपुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की शाम वह अपने खेत पर काम करने के लिए गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर चोरी कर लिया है। गैस सिलेंडर चोरी करने की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सीसीटीवी विडियो में दिखाई दे रहा है कि दो अज्ञात चोर बाइक पर सवार होकर आते हैं और बाइक को साइड में रोककर खड़े हो जाते है। कुछ देर बाद दोनों चोर एक घर की ओर जाते हुए दिखाई देते है। कुछ देर बाद दोनों चोर वापस आते है तो उनके हाथ में एक गैस का सिलेंडर दिखाई देता है। जिसको दोनों चोर बाइक पर रखते है और मौके से फरार होने में कामयाब हो जाते है। पुलिस ने आज शनिवार को करीब 1:00 बजे बातचीत में बताया कि सिलेंडर चोरी होने की तहरीर मिली है। पुलिस के द्वारा चोरों की तलाश की जा रही है।









