
NMOPS हरिद्वार के जिलाध्यक्ष एवं कला शिक्षक मंच के संयोजक सुखदेव सैनी ने हरेला पर्व पर अपने विद्यालय राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रणसुरा में किया वृक्षारोपण
सुखदेव सैनी ने क्षेत्रवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं
दी। उन्होंने कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने
वाली पीढियों का अधिकार है। ये तभी संभव है, जब
हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से
अधिक पौधारोपण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण
को कम करके शहर को हरा भरा बनाएं तथा ज्यादा से
ज्यादा पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें, ताकि हमारा
शहर व जिला हरा भरा रहे। उन्होंने नागरिकों से
अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण को कम करके
पर्यावरण को बचाया जा सकता है। हम सभी को
पर्यावरण के संरक्षण में आगे आना चाहिए। सभी को
अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिए। जितने
अधिक पेड़ होंगे, पर्यावरण उतना ही स्वच्छ होगा।
उन्होंने कहा कि वनों की संख्या लगातार कम हो रही
है, जिससे धरती के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो
रही है।