रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के बीटी गंज बाजार में शनिवार की देर रात जिला सहकारी बैंक की एटीएम मशीन में अचानक ही भयंकर आग लग गई सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पा लिया है। लेकिन तब तक एटीएम मशीन और अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। बताया जा रहा है की आग लगने की इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।
बता दे कि शनिवार की रात बीटी गंज बाजार में स्थित जिला सहकारी बैंक की एटीएम मशीन में अचानक ही आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग को दिखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक एटीएम मशीन और अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। बताया जा रहा है की आग लगने की इस घटना में लाखों का नुकसान हो गया है।









