सेना के शौर्य, पराक्रम और अटूट राष्ट्रभक्ति का गौरवमयी प्रतीक ‘कारगिल विजय दिवस’ वीरता और राष्ट्रप्रेम की अमर गाथा है। मां भारती की रक्षा और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले वीर सपूतों को शत्-शत् नमन। आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब रुड़की के पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन व एनसीसी कैडेटों ने मिलकर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कारगिल के शहीद अन्तराष्ट्रीय बक्सर एवम् राष्ट्रीय कोच हवलदार हरि सिंह थापा एवं आज़ादी के आंदोलन को अपने साहस व समर्पण द्वारा अनन्य गति देने वाले मॉं भारती के सपूत ग़ुलामी की बेड़ियों के बजाए मृत्यु का विकल्प चुनने वाले शहीद चंद्रशेखर आज़ाद, शहीद भगत सिंह को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। देश के शहीद अमर रहे के नारों से पूरा वातावरण गूंजमन हो गया।