
रुड़की के खंजरपुर इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। यहां खाद्य सुरक्षा विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर नकली पनीर बनाने वाले ठिकाने पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली पनीर, मिल्क पाउडर और ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए गए। छापेमारी की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
त्योहारों से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों पर शिकंजा कसते हुए विभाग की टीम ने खंजरपुर की एक डेयरी को निशाने पर लिया। छापे में टीम को करीब पौने दो कुंतल नकली पनीर बरामद हुआ। कार्रवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों ने मौके से पनीर के सैंपल लिए और बाकी बरामद नकली सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह पाण्डेय का कहना है कि त्योहारों के दौरान लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी।