रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में शिव वैष्णव ढाबे पर कावड़ियों के द्वारा खाने में लहसुन प्याज देने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया गया है। हालांकि कावड़ियों को गलतफहमी हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी कावड़ियों को शांत कराया। जिसके बाद सभी कावाडिए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ गए है।
बता दे की नारसन में स्थित शिव वैष्णव ढाबे पर कुछ कर्मचारियों ने अपने खाने के लिए रात के समय खाना बनाया था। जिसके झूठे बर्तन नल के पास रखे थे। आज सोनीपत निवासी कुछ कावड़ियों के द्वारा ढाबे पर खाना खाया गया। जिसके बाद नल के पास झूठे बर्तनों में लहसुन प्याज देखकर कावड़ियों ने जमकर हंगामा किया है। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस के द्वारा कावड़ियों की गलतफहमी को दूर करते हुए उन्हें समझाकर उनके लक्ष्य की ओर भेज दिया गया है। पुलिस के द्वारा आज सोमवार को करीब 4:00 बातचीत में बताया गया कि ढाबे के स्वामी पर भी लापरवाही बरतने पर कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है।