लेनदेन को लेकर दुकानदार के साथ की मारपीट पुलिस ने कर के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव निवासी इस्लाम नाम के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव में उनकी परचून की दुकान है बताया गया कि गुलबहार पक्ष ने उनसे समान उधार लिया था उधर के पैसे मांगने पर गुलबहार पक्ष के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है जिसमें वह घायल हो गए हैं आप है क दुकान में भी आरोपियों ने तोड़फोड़ की है पुलिस ने तहरीर के आधार पर करौंदी निवासी गुलबहार फरमान शाहरुख और फिरोज के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है









