रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में सोमवार की रात मामूली बात को लेकर पड़ोसियों के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा की एक युवती ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने पड़ोसियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है। इस हमले में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दे की आवास विकास कॉलोनी में आमने-सामने रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर सोमवार की देर रात विवाद हो गया। कुछ देर में विवाद इतना बढ़ा की एक पक्ष की युवती ने अपने परिवार के साथ मिलकर सामने वाले पड़ोसियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है। यह हमला इतना घातक था कि इस हमले में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए है। शोर की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोगो की काफी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया है। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस से आरोपी पक्ष पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। पुलिस ने आज मंगलवार को करीब 10:00 बजे बातचीत में बताया कि आरोपी पक्ष पर कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है।









