रुड़की ब्लॉक के क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर स्थित चार मदरसों के प्रबंधको पर बच्चों के मिड डे मील की धनराशी हजम कर जाने का आरोप लगा है। शिकायत मिलने पर तहसील प्रशासन की टीम के द्वारा मदरसों का निरीक्षण किया गया है। निरिक्षण के दौरान बच्चों के नाम से ली जा रही मिड डे मील की धनराशि हजम करने के आरोप सही पाए गए है। इतना ही नहीं कई साल पहले जो बच्चे पढ़ाई छोड़ चुके है। उनके नाम से मिड डे मील की धनराशी अभी तक ली जा रही है। साथ ही रजिस्टर में उनकी हाजिरी भी लगातार लगाई जा रही है। जिसके बाद अब तहसील प्रशासन के द्वारा चारो मदरसों पर कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है।
बता दे की तहसील प्रशासन की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ मदरसों में मिड डे मील की धनराशि कुछ ऐसे बच्चों के नाम से ली जा रही है जो कई साल पहले पढ़ाई छोड़ चुके है। सूचना मिलने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट के द्वारा दो टीमों का गठन किया गया। दोनों टीमों के द्वारा मदरसों में पहुंचकर मामले की जांच की गई है। जांच के दौरान जानकारी मिली कि मदरसों के प्रबंधक बच्चों के मिड डे मील के खाने की धनराशि भी हजम कर गए है। जिसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा आज शुक्रवार को बातचीत में बताया गया कि अभी चार मदरसों में मिड डे मील की धनराशि का घोटाला मिला है। अभी अन्य मदरसों की भी जांच की जाएगी।