भगवानपुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल मोबाइल व्यापारी भूरा टेलीकॉम के स्वामी पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। दुकान से घर लौट रहे भूरा पर अचानक कुछ लोगों ने पीछे से हमला किया और मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के दौरान बदमाश भूरा टेलीकॉम का बैग भी छीनकर फरार हो गए। बैग में करीब 30 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन होने की बात सामने आई है।
घटना के तुरंत बाद घायल अवस्था में भूरा को नज़दीकी आरोग्यम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
अस्पताल में घायल पीड़ित भूरे ने बताया कि—
“मैं दुकान बंद कर घर जा रहा था… जैसे ही घर के पास पहुंचा, पीछे से कुछ अज्ञात लोगों ने बैग छीनने की कोशिश की और तभी मुझ पर किसी चीज़ से हमला कर दिया।”
इधर वारदात की सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस अलर्ट हो गई है। बॉर्डर पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है और पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेकिन अब बड़ा सवाल ये—
आखिर कौन थे वो लोग जिन्होंने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया?
पुलिस की जांच जारी है…









