खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने मिलाप नगर गोलभट्ठा और मोहनपुरा को बहुत बड़ी सौगात देने का काम किया है वर्षों पुरानी समस्या से निजात दिलाने के लिए विधायक के द्वारा जल भराव से मुक्ति हेतु जल निकासी की दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया गया है ,खुशी में स्थानिय जनता के दुवारा विधायक का जोरदार स्वागत फूल मालाओं और ढोलनगाड़ो के साथ किया ,
खानपुर विधानसभा क्षेत्र के गोल भट्टा और मोहनपुरा में वर्षों पुरानी जल भराव की भयंकर समस्या उत्पन्न रही है जिससे यहां के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर रहे और कई बार जनप्रतिनिधियों को उनके आक्रोश का सामना भी झेलना पड़ा है यही नहीं इस इलाके के द्वारा कई बार बड़े आंदोलन भी इस जल भराव को लेकर किए गए हैं इसी कड़ी में जब खानपुर विधान सभा में उमेश कुमार चुनाव लड़ने आए तो उन्होंने चुनाव से पहले वादा किया था गोल भट्टा, मोहनपुर और ढंढेरा की जनता को एक जल भराव से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे इसी कड़ी में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपना वायदा निभाते हुए गोल भट्टा और मोहनपुरा में जल भराव से मुक्ति हेतु जल निकासी का कार्ये शुरू करा दिया है । इन दोनों क्षेत्र में अंडर ग्राउंड पाइप लाइन डाली जाएगी साथ ही बैंगलोर से मंगवाईं गयी ऑटोमेटिक मशीनों से तालाब के पानी को दिल्ली रोड नाले की ओर लाया जाएगा, ये दोनों योजना सिंचाई खण्ड रूडकी दुवारा खानपुर विधायक उमेश कुमार के प्रस्ताव पर करायी जा रही है । खानपुर विधायक का कहना है कि जनता से जो वायदा किया था उसे पूरा किया जाएगा, जनता की समस्या मेरी समस्या है ,