
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में तेलीवाला गांव के पास पुरानी रंजिश के चलते गणेशपुर निवासी निखिल शर्मा नाम के एक युवक के द्वारा एक नाबालिग किशोर के साथ मारपीट की गई है। मारपीट करने के बाद नाबालिग किशोर को तमंचे सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। लेकिन कोतवाल आरके सकलानी के द्वारा मामले की गहराई से जांच कराई गई। जिसके बाद पूरी साजिश का खुलासा कर दिया गया है। जिसके बाद शिकायतकर्ता निखिल शर्मा को ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दे कि रविवार की दोपहर कुछ लोगों के द्वारा एक नाबालिग किशोर के साथ मारपीट करने के बाद नाबालिग किशोर को पकड़कर कोतवाली लाया गया था। नाबालिग किशोर घायल था। नाबालिग किशोर पर निखिल शर्मा और उसके पिता नितिन शर्मा ने आरोप लगाया था की नाबालिग किशोर देसी तमंचा लेकर घूम रहा था। कोतवाल आरके सकलानी को मामला संदिग्ध नजर आया। जिसके बाद मामले की गहराई से जांच की गई और मारपीट में घायल हुए नाबालिग किशोर से पूछताछ की गई। पूछताछ के कुछ देर बाद ही आरके सकलानी के द्वारा घटना का खुलासा कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा बताया गया कि नाबालिग किशोर के साथ निखिल शर्मा के द्वारा पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की गई है। बताया गया कि निखिल शर्मा नाबालिग किशोर को तमंचे के साथ गिरफ्तार करवा कर जेल भिजवाना चाहता था। जिसके चलते मारपीट की घटना वाली जगह पर एक देसी तमंचा गिरा दिया गया और तमंचे को नाबालिग किशोर का बताकर नाबालिग किशोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। लेकिन पुलिस ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। कोतवाल आरके सकलानी ने मामले की गहराई से जांच करने के बाद शिकायतकर्ता निखिल शर्मा को ही गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा रविवार की रात करीब 10 बजे प्रेस नोट जारी कर इस पूरे मामले की जानकारी दी गई है।