रुड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र निवासी एक नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाले मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव निवासी मोहम्मद अब्बास पुत्र अली अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भी बरामद कर लिया है। मोहम्मद अब्बास शातिर किस्म का अपराधी है जो पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से फरार चल रहा था। जिसके चलते पुलिस के द्वारा मोहम्मद अब्बास पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था।
बता दे की मंगलौर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था की मोहम्मद अब्बास उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस मोहम्मद अब्बास की तलाश कर रही थी। मोहम्मद अब्बास के परिजन पुलिस को भ्रमित कर रहे थे। मोहम्मद अब्बास के परिजनों का कहना था की मोहम्मद अब्बास दुबई में रहकर काम कर रहा है। जिसके बाद शातिर मोहम्मद अब्बास पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था। जिसके बाद पुलिस की मेहनत रंग लाई और पुलिस को जानकारी मिली कि मोहम्मद अब्बास हैदराबाद में रहकर कार्य कर रहा है। पुलिस को जानकारी मिली कि मोहम्मद अब्बास मंगलौर आ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मोहम्मद अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भी बरामद कर लिया है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने आज गुरुवार को करीब 3 बजे बातचीत में बताया की आरोपी मोहम्मद अब्बास को गिरफ्तार कर लिया गया है।









