रुड़की तहसील के शांतरशाह गांव में पहाडों में लगातार हो रही तेज बरसात के चलते रोऊ नदी में अचानक पानी आने से सहदेवपुर गांव की ओर जाने वाली सड़क का कुछ हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया है। जिस कारण क्षेत्र के कई गांव से संपर्क कट गया है। इसके साथ ही नदी में आए अचानक पानी से किसानों की सैकड़ो बीघा फसल का भी नुकसान हो गया है। तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। इसके साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत थी रास्ते को सही करने के आदेश दिए गए है।
बता दे कि पहाड़ों में लगातार बरसात हो रही है। जिसके चलते कई नदियां अपने उफान पर आ चुकी है। इसी के चलते रोऊ नदी में भी आज सुबह करीब 5:00 बजे अचानक पानी आ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि शांतरशाह गाँव में सहदेवपुर जाने वाली सड़क का कुछ हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसके चलते क्षेत्र के कई गांव से संपर्क कट चुका है। इसके साथ ही किसानो की सैकड़ो बीघा फसल भी जलभराव होने से खराब हो गई है। जिस कारण किसानों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। अधिकारियों के आदेश पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार धनीराम सैनी ने बताया कि किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है। जिसकी रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेज दी जाएगी









