रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर झंझेडी गांव में मंगलवार की शाम कुछ नकाबपोश दबंगों के द्वारा गुफरान नाम के व्यक्ति के क्लीनिक में घुसकर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया है। इस हमले में गुफरान घायल हो गया है। गुफरान के द्वारा किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई गई है। जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए है। क्लिनिक में घुसकर हमला करने की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दे की लंढौरा निवासी गुफरान जैनपुर झंझरी गांव में अपना क्लीनिक चलाता है। मंगलवार की शाम गुफरान अपने क्लीनिक पर बैठा था। तभी कुछ नकाबपोश दबंग लाठी डंडा लेकर आते है और क्लीनिक में घुसकर गुफरान पर हमला कर देते है। गुफरान किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाता है। जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो जाते है। क्लीनिक में घुसकर मारपीट करने की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नकाबपोश कुछ युवक लाठी डंडे लेकर क्लीनिक की ओर जा रहे है। जिसके बाद कुछ लोग क्लीनिक में घुसकर गुफरान पर लाठी डंडों से हमला कर देते है। इसके साथ ही कुछ लोग क्लीनिक के बाहर खड़े रहते है। जिसके बाद गुफरान क्लीनिक से भाग कर अपनी जान बचाता हुआ नजर आ रहा है। आरोपी युवकों के द्वारा गुफरान को रोकने का प्रयास किया जाता है। लेकिन गुफरान ने बचकर अपनी जान बचा ली है। सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो जाते है। जिसके बाद पीड़ित पक्ष के द्वारा आज बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की गई है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने आज बुधवार को करीब 2:00 बजे बातचीत में बताया कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।