
रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडेट गांव में स्थित नकली पनीर बनाने वाली एक फैक्टरी पर प्रशासन की टीम के द्वारा गुरुवार की देर रात छापा मारा गया है। जहां से प्रशासन की टीम के द्वारा करीब 600 किलो नकली पनीर और करीब 500 किलो नकली पनीर बनाने की सामग्री बरामद कर ली गई है। इसके साथ ही प्रशासन की टीम के द्वारा लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाली नकली पनीर की इस फैक्ट्री को भी सील कर दिया गया है।
बता दे की दीपावली के त्यौहार को लेकर प्रशासन की टीम भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। इसी के चलते मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में प्रशासन की टीम के द्वारा नकली पनीर लेकर जा रहे एक वाहन को पकड़ा गया था। प्रशासन की टीम ने इस वाहन से करीब 300 किलो नकली पनीर बरामद किया था। जिसके बाद प्रशासन की टीम के द्वारा उस फैक्ट्री पर छापा मारा गया जहां से इस नकली पनीर को लाया गया था। नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री से प्रशासन की टीम ने छापेमारी के दौरान करीब 600 किलो नकली पनीर और करीब 500 किलो नकली पनीर बनाने की सामग्री बरामद कर ली है। इसके साथ ही प्रशासन की टीम ने इस फैक्ट्री से नकली पनीर बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए है। जिसके बाद प्रशासन की टीम के द्वारा लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाली इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन की टीम के द्वारा बरामद किए गए नकली पनीर और नकली पनीर बनाने की सामग्री को भी आज नष्ट किया जा रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र ने आज शुक्रवार को करीब 10:00 बजे बातचीत में बताया कि लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।