रुड़की कोतवाली क्षेत्र में बेलड़ा गांव के पास स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में आज सुबह माही ग्राम निवासी वसीम अली पुत्र जरीफ अहमद नाम के व्यक्ति ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वसीम अली के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में वसीम अली को यातनाएं देने का आरोप लगाया है।
बता दे की माही ग्राम निवासी वसीम अली को 1 अगस्त को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद आज वसीम अली के द्वारा संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वसीम अली के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। जहां पर आज शनिवार को करीब 4:00 बजे वसीम अली के परिजन भी पहुंच गए है। जिन्होंने आरोप लगाया है कि नशा मुक्ति केंद्र में वसीम अली को यातनाएं दी जा रही थी। जिस कारण वसीम अली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों का आरोप है की घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र के संचालक मौके से फरार हो गए है। कुछ समय पहले बेलड़ी गांव के पास स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भी एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों के द्वारा काफी हंगामा किया गया था। जिसके बाद अब वसीम अली नाम के एक व्यक्ति ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।