
NMOPS की प्रांतीय बैठक में तय की गई आगामी आंदोलन की रूपरेखा
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS उत्तराखंड) की प्रांतीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक आज प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ-साथ सभी जिला कार्यकारिणी, मंडल कार्यकारिणी और ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष गणेश भंडारी ने स्पष्ट कहा कि अब समय आ गया है कि जनपद स्तर के साथ-साथ प्रांत स्तर पर भी बड़े आंदोलन किए जाएं। हरिद्वार जिलाध्यक्ष सुखदेव सैनी ने सभी आगामी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की प्रतिबद्धता जताई। पौड़ी जिलाध्यक्ष अनूप जदली ने 5 सितंबर को होने वाले उपवास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों से एकजुट होने का आह्वान किया।
प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा ने आंदोलन की सफलता के लिए तन, मन और धन से सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर योगदान देना होगा। प्रांतीय प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोकी ने सोशल मीडिया को एक प्रभावी हथियार के रूप में इस्तेमाल करने और आंदोलन को व्यापक जनसमर्थन दिलाने पर जोर दिया।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई। 5 सितम्बर 2025 को उपवास कार्यक्रम, 1 अक्टूबर 2025 को ट्विटर कार्यक्रम और 25 नवम्बर 2025 को दिल्ली चलो महारैली का आयोजन किया जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि ये सभी कार्यक्रम आंदोलन को निर्णायक मोड़ देने का काम करेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें और पुरानी पेंशन बहाली हेतु अपना अमूल्य योगदान दें।
बैठक के अंत में प्रांतीय कार्यकारिणी ने हमारे शिक्षक साथी एवं पुरानी पेंशन आंदोलन के क्रांतिकारी, राष्ट्रीय संघ के पौड़ी जिलाध्यक्ष बलराज गुसाईं जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बैठक में प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, प्रांतीय प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोकी, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष रूचि पैन्यूली, प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, संतोष गडोही, सुखदेव सैनी, अनूप जदली, मीनाक्षी कीर्ति, महिपाल सिंह चौहान, भारतेन्दु पंत, गोविंद मेहता, जय प्रकाश बिजलवाण, मदन बर्तवाल, राजू मेहरा, धीरेन्द्र पाठक, हरेन्द्र रावल, कमलेश पांण्डे, लक्ष्मण कोरंगा, जगदम्बा जोशी, जीतेन्द्र पांडे और एस. एस. राणा एवं तारा सिंह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।