
रुड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑपरेशन कालनेमि के चलते नारसन के पास से वृंदावन निवासी अरुण पुत्र श्रीकांत नाम के एक पाखंडी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। यह पाखंडी बाबा शराब के नशे में सड़क पर घूम रहा था। साथ ही तंत्र मंत्र के जरिए लोगों को भ्रमित कर रहा था।
बता दे की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा जनता की धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ करने वाले पाखंडी बाबाओ के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि चलाने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद से पुलिस लगातार ऑपरेशन कालनेमि के चलते पाखंडी बाबाओं को गिरफ्तार कर रही है। इसी के चलते नारसन के पास से पुलिस ने अरुण नाम के एक पाखंडी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। यह पाखंडी बाबा शराब के नशे में सड़क पर घूम रहा था। साथ ही तंत्र-मंत्र से लोगों को भ्रमित कर रहा था। पुलिस के द्वारा इस पाखंडी बाबा के खिलाफ पुलिस अधिनियम के मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आज बुधवार को करीब 2:00 बजे बातचीत में बताया कि पाखंडी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि आगे भी जारी रहेगा