
रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंगलौर निवासी इक़बाल नाम के एक व्यक्ति के द्वारा पहचान छिपाकर एक युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया था। इतना ही नहीं इकबाल के द्वारा युवती का अश्लील वीडियो भी बनाया गया था। जिसको वायरल करने की धमकी देकर इकबाल युवती को ब्लैकमेल करते हुए 50 हजार रूपये की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मंगलौर निवासी इकबाल पुत्र अखलाक नाम के कालनेमि को रूडकी कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गाँव के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे की कुछ समय पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पहचानछिपाकर लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने और गलत कार्य करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि चलने का आदेश दिया था। जिसके बाद से पुलिस लगातार ऑपरेशन कालनेमि के चलते आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। इसी के चलते बहादराबाद थाना पुलिस को शिकायत मिली थी की इक़बाल नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पहचान छिपाते हुए सोनू बनकर एक युवती को झांसा दिया है। जिसके बाद इकबाल ने सोनू बनकर युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया है। इतना ही नहीं आरोपी इकबाल ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया है। जिसको वायरल करने की धमकी देकर इकबाल युवती को ब्लैकमेल करते हुए 50 हजार रूपये की रकम मांग रहा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। जिसके बाद पुलिस ने नगला इमरती गांव के पास से आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।