रुड़की कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क के पास मेरठ निवासी आकाश पुत्र किरणपाल नाम के एक कावाडिए ने गंगनहर में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया है। आकाश को गंगनहर में डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। जिसके बाद पास खड़े मोनू जलवीर नाम के एक युवक ने अपनी जान पर खेल कर आकाश को गंगनहर से बाहर निकाल लिया है और उसकी जान बचा ली है।
बता दे की मेरठ निवासी आकाश नाम का एक कावड़िया हरिद्वार जल लेने के लिए गया था। जल लेकर वापस लौटते समय मंगलवार की रात करीब 11:00 बजे आकाश ने किसी बात से परेशान होकर अचानक ही गंगनहर में छल्लांग लगा दी। जिसके बाद आकाश गंगनहर में डूबने लगा। आकाश को डूबता देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। जिसके बाद पास खड़े मोनू जलवीर नाम के एक युवक के द्वारा अपनी जान पर खेल कर आकाश को गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया है और आकाश की जान बचा ली गई है। मोनू जलवीर ने आज बुधवार को करीब 10:00 बजे बातचीत में बताया कि आकाश किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था। जिस कारण उसके द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया है। मोनू जलवीर ने बताया कि आकाश को बचाकर उसके लक्ष्य की ओर रवाना कर दिया गया है।









