रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के पावटी गांव में आज एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ पर अजीत नाम का एक युवक अपने परिवार से पैसे की मांग कर रहा था। पैसे की मांग पूरी नहीं होने पर अजीत पानी की टंकी पर चढ़ गया। जिसके बाद अजीत ने पानी की टंकी से कूदने की धमकी देते हुए कई घंटो तक तांडव मचाया है। पानी की टंकी के पास खड़े किसी ग्रामीण के द्वारा अजीत का एक विडियो भी बनाया गया है। जो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया है। विडियो में अजीत पानी की टंकी पर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है।
बता दे की पावटी गांव निवासी अजीत पुत्र कालू सिंह अपने परिजनों से पैसों की मांग कर रहा था और पैसे नहीं मिलने पर हंगामा कर रहा था। जिसके बाद अजीत अचानक ही गांव में पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद अजीत के द्वारा पानी की टंकी से कूदने की धमकी देते हुए कई घंटो तक तांडव मचाया गया है। पुलिस ने अजीत को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन अजीत नहीं माना और तांडव मचाता रहा है। जिसके बाद पुलिस ने अजीत को गिरफ्तार कर लिया है।
पानी की टंकी के पास खड़े किसी ग्रामीण ने अजीत का एक विडियो भी बना लिया है। जो आज सोशल मिडिया पर वायरल भी हो गया है। वीडियो में अजीत पानी की टंकी पर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। विडियो में टंकी के नीचे पुलिस भी दिखाई दे रही है। घंटो की मेहनत के बाद पुलिस ने अजीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अजीत के खिलाफ शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पुलिस के द्वारा आज सोमवार को करीब 5:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।