पथरी। ग्राम धारीवाला में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक मौत ने पूरे क्षेत्र को चौंका दिया। 2 दिसंबर को थाना पथरी पुलिस को सूचना मिली कि गांव में रहने वाले सुरेश (42 वर्ष), पुत्र सुखबीर का शव घर के कमरे में फर्श पर पड़ा है। परिजन इसे फांसी लगाकर आत्महत्या बताने पर अड़े थे, लेकिन मौके पर पहुँची पुलिस को सुरेश के गले पर ऐसे निशान मिले, जिन्होंने पूरे मामले को संदिग्ध बना दिया।
गले के स्पष्ट चिन्हों के चलते फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
3 दिसंबर को आई रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा कर दिया—सुरेश की मौत का कारण ‘strangulation’ यानी गला घोंटना पाया गया। यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी।
चूंकि मृतक अविवाहित था और उसकी कोई संतान नहीं थी, इसलिए परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी गई। परिस्थितियों को देखते हुए चौकी प्रभारी फेरूपुर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। SSP हरिद्वार के निर्देश पर तुरंत खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पथरी पुलिस टीम सक्रिय हो गई।









