रुड़की की भगवानपुर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर में गुरुवार की देर शाम अपने घर जा रहे आदि राणा नाम के एक फाइनेंस कारोबारी पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी है। इस फायरिंग में आदि राणा बाल बाल बच गए है। लेकिन पास से गुजर रहे एक युवक की कमर में कुछ छर्रे लग गए है। जिस कारण वह घायल हो गया है। फायरिंग के बाद बाइक सवार बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए है।
बता दे कि भगवानपुर निवासी आदि राणा फाइनेंस कारोबारी है। जो गुरुवार की शाम अपने ऑफिस से वापस पैदल अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में दो नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। जिन्होंने अचानक की आदि राणा पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में आदि राणा बाल बाल बच गए है। लेकिन पास से गुजर रहे एक युवक को कुछ छर्रे लग गए है। जिस कारण वह घायल हो गया है। जिसके बाद बाइक सवार बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए है। आदि राणा पर की गई फायरिंग की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आदि राणा पैदल अपने घर की ओर जा रहे है। तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आते है और अचानक ही आदि राणा पर फायरिंग कर देते है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इस फायरिंग में आदि राणा बाल बाल बच गए है। जबकि पास से गुजर रहे एक युवक को कुछ छर्रे लग जाते है। वीडियो में छर्रे लगने के बाद युवक को दर्द का एहसास होता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुट गई है।









