
कलियर थाना के अतर्गत महिला ने प्रेमी को देवर की हत्या की सुपारी 5 लाख में सौदा तय किया था। महिला की नजर अपने देवर की जमीन पर थी। पुलिस ने महिला समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक आरोपी की फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान है वहीं, दूसरा गांव- गांव जाकर फेरी लगाता है।
थाना सिडकुल क्षेत्र में डालू वाला मजबता में एक अज्ञात व्यक्ति की सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिली थी सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल की पहचान की गई प्रथम दृष्टता से पाया कि नीटू की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है। मृतक नीटू के भाई राकेश पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल (जो हैदराबाद में काम करने के लिए गया हुआ था) द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उसने अवगत कराया की मेरे भाई की हत्या किसी हथियार से सिर पर वार कर की गई है प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सिड़कुल में मुकदमा दर्ज किया गया जिसकी विवेचना स्वयं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिडकुल को दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिडकुल द्वारा अपने नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए सर्विलांस व सीसीटीवी की मदद से दो संदिग्ध व्यक्ति से की पूछताछ में पाया कि हजारा ग्रांट से छोटा और अकबर गांव से गायब है छोटा अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर से अकबर के साथ गांव के जंगल में छिपा है तभी धनौरी रोड की ओर से हजारा ग्रंट की ओर गांव की तरफ एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति दिखाई दिए मोटरसाइकिल के नजदीक आने पर उनको रोका गया