
रुड़की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पीर बाबा कॉलोनी के पास कविता सैनी नाम की एक महिला से सोने की चेन लूट कर फरार होने वाले बाइक सवार जिला सहारनपुर निवासी ऋतिक पुत्र राजेश नाम के बदमाश को सोलानी पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बादल नाम के एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मुठभेड़ में ऋतिक फरार होने में कामयाब हो गया था।
बता दे की 27 अगस्त को कविता सैनी नाम की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि पीर बाबा कॉलोनी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली है। जिसके बाद दोनों बदमाश फरार हो गए है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस की दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में बादल नाम का एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया था। हालांकि ऋतिक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने बादल को जेल भेज दिया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा ऋतिक को भी सोलानी पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा ऋतिक के पास से एक सोने की चेन, एक देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आज सोमवार को करीब 4:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।