रुड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के चलते बिहार के अररिया जिला निवासी मोहम्मद मुर्तजा पुत्र अंसार नाम के एक पाखंडी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। मोहम्मद मुर्तजा नाम का यह पाखंडी बाबा साधु का भेष बनाकर लोगों को अपने जाल में फसाने का प्रयास कर रहा था। इसके साथ ही लोगों को रोककर उनसे पैसे की मांग कर रहा था। साथ ही पुलिस के द्वारा मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला निवासी राजेंद्र पुत्र शिवपाल नाम के एक अन्य पाखंडी बाबा को भी गिरफ्तार किया गया है।
बता दे की कुछ समय पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले पाखंडी बाबाओ के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि चलाने का आदेश दिया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा ऑपरेशन कालनेमि अभियान चलाकर पाखंडी बाबाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी के चलते पुलिस के द्वारा साधु का भेष बनाकर घूम रहे मोहम्मद मुर्तजा नाम के पाखंडी बाबा को ऑपरेशन कालनेमि के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है। मोहम्मद मुर्तजा लोगों को अपने जाल में फसाने का प्रयास कर रहा था। इसके साथ ही उनसे पैसे की मांग कर रहा था। पुलिस के द्वारा मध्य प्रदेश निवासी राजेंद्र पुत्र शिवपाल नाम के एक अन्य पाखंडी बाबा को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा अब दोनों के खिलाफ नियम अनुसार कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस के द्वारा आज मंगलवार को प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।









