रुड़की के गणेशपुर में एक बार फिर से सड़क धंसने के कारण कई मकानों में दरारें आ गई। इसके साथ ही क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त ने स्थिति का जायजा लिया है वहीं लोगों में इसे लेकर नाराजगी दिखाई दी है।
रुड़की के गणेशपुर में एडीबी द्वारा किया गया कार्य एक बार फिर लोगों के लिए श्राप बनता दिखाई दे रहा है। गणेश चौक से गणेशपुर गांव की जाने वाली मार्ग पर एक बार फिर से सड़क दास गई है जिसके कारण आसपास के करीब आधा दर्जन से अधिक मकान में दरारें आई हैं। वहीं पेयजल व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने स्थिति का जायजा लिया। वहीं जल संस्थान के जुनैद गॉड भी मौके पर पहुंचे। वही मामले को लेकर लोगों में खासी नाराजगी भी दिखाई दे रही है। लोगों का कहना है कि आए दिन सड़क धंसने के कारण उनके घरों में लाखों का नुकसान हो रहा है तो वही खतरा बना रहता है कि कहीं घर गिर न जाएं। उन्होंने कहा कि उन्हें एडीबी द्वारा मुआवजा दिया जाए और इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। इसके साथी लोगों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ है के पोस्टर









