रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर में संपत्ति विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई है। जिसके चलते अमन बत्रा और नमन बत्रा नाम के दो भाइयों ने मिलकर अपने तीसरे भाई विपुल बत्रा और उनकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की है। इस मारपीट में विपुल बत्रा और उनकी पत्नी घायल हो गए है। मारपीट के इस विवाद का एक पड़ोसी के द्वारा अपनी छत से एक वीडियो बनाया गया है। जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दो पक्षों के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है।
बता दे की गणेशपुर में एक ही परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल आ रहा है। इसी विवाद के चलते अमन बत्रा और नमन बत्रा नाम के दो भाइयों ने मिलकर अपने भाई विपुल बत्रा और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की है। जिसमें दोनों घायल हो गए है। इस विवाद में हुई मारपीट का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो लोग एक संपत्ति के पास पहुंचते है और वहां पर रखी ईंटों को फेंकना शुरू कर देते है। तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति उनका विरोध करते है। जिसके बाद दोनों एक दूसरे पर ईंट फेंकने लगते है। यह ईट एक व्यक्ति को लग जाती है। जो जमीन पर गिर जाता है। तभी वीडियो में एक महिला एक व्यक्ति के साथ धक्का मुक्की करती हुई नजर आ रही है। जिसके बाद महिला भी संपत्ति से ईंटों को फेंकना शुरू कर देती है। जिसके बाद विपुल बत्रा की पत्नी मौके पर पहुंचती है। जहां पर एक ईंट विपुल बत्रा की पत्नी के पैर में लग जाती है और वह घायल हो जाती है। विपुल बत्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि घर पहुंचने पर उनके भाइयों के द्वारा उनके और उनकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की गई है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने आज बातचीत में बताया कि मामले की जांच की जा रही है।









