रुड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 अभियान के चलते कच्ची शराब के एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। नगला कोयल गांव निवासी मोतीलाल पुत्र हरि सिंह नाम का कच्ची शराब का यह तस्कर जमीन में गड्ढा खोदकर मिट्टी के घड़े रख दिया करता था। जिसमें मोतीलाल कच्ची शराब के पाउच छिपा दिया करता था। जिसके बाद आराम से तस्करी किया करता था। पुलिस ने मोतीलाल को गिरफ्तार कर लिया है। मोतीलाल के द्वारा भूमि के गड्ढे से कच्ची शराब के पाउच निकालने का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दे की पुलिस को जानकारी मिली थी की नगला कोयल गांव में मोतीलाल नाम का कच्ची शराब का एक तस्कर कच्ची शराब के पाउच बनाकर तस्करी कर रहा है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा मोतीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा गड्ढे में रखे घड़े से कच्ची शराब के 42 पाउच भी बरामद कर लिए गए है। गड्ढे से मोतीलाल के द्वारा कच्ची शराब के पाउच निकालने का एक वीडियो भी बनाया गया है। जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में मोतीलाल गड्ढे में रखे घड़े के अंदर से कच्ची शराब के पाउच निकलता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस के द्वारा मोतीलाल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आज शुक्रवार को करीब 2:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।