रूडकी के लक्सर पुलिस की तेज़, सटीक और सुपरफास्ट कार्यशैली एक बार फिर सामने आई है। कोतवाली लक्सर पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर सीमेंट से भरे ट्रक चोरी की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने न सिर्फ आरोपी को दबोचा, बल्कि चोरी गया ट्रक और उसमें भरे 800 कट्टे सीमेंट की शत-प्रतिशत बरामदगी भी सुनिश्चित की।दरअसल 20 दिसंबर 2025 की सुबह श्री सीमेंट फैक्ट्री सुल्तानपुर के बाहर खड़े एक ट्रक को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था। ट्रक में करीब 800 कट्टे सीमेंट लदे हुए थे, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी लक्सर को खुलासे के निर्देश दिए। इसके बाद लक्सर पुलिस की कई टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मैनुअल पुलिसिंग की गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस टीम ने रायसी-बालावाली रोड पर कलसिया गांव के तिराहे से आरोपी मौहम्मद रमजान शाह उर्फ नन्ना को चोरी हुए ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह नशे का आदी है और पैसों के लालच में उसने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। योजना थी कि ट्रक को रात के अंधेरे में बिजनौर ले जाकर माल ठिकाने लगाया जाएगा, लेकिन हरिद्वार पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।









