रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में लंढोरा के पास देर रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सहारनपुर के नागल क्षेत्र के रनमल पुर गांव निवासी लवकुश नाम के 24 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि उसका साथी विपिन घायल हो गया है।

बता दे की लवकुश और विपिन लंढौरा के पास स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों देर रात काम खत्म कर वापस घर जा रहे थे। लंढौरा के पास पहुंचने पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि विपिन घायल हो गया है। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विपिन को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि लवकुश के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। जहां पर आज मंगलवार को करीब 12:00 बजे लवकुश के परिजन भी पहुंच गए है। पुलिस के द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।









