रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 में विद्यालय प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। यहां पर विद्यालय की शिक्षक एक मासूम बच्चे को छुट्टी होने के बाद क्लास में ही बंद करके चली गई है। क्लास में बंद बच्चा घबरा गया और रोने लगा। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद स्कूल का ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला गया है।
बता दे कि अम्बर तालाब मोहल्ले में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 में विद्यालय प्रबंधन की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस विद्यालय में करीब 30 बच्चे पढ़ने के लिए आते है। रोजाना की तरह ही आज भी विद्यालय खुला था और बच्चे आए थे। विद्यालय की छुट्टी होने पर सभी बच्चे अपने घर चले गए। लेकिन एक बच्चा क्लास में ही सो गया जो शिक्षक की लापरवाही के कारण क्लास में ही बंद हो गया। जिसके बाद का ताला लगाकर सभी शिक्षक चली गई। तभी आसपास के लोगों ने एक बच्चे की रोने की आवाज सुनी। खिड़की से क्लास में देखा गया तो एक मासूम बच्चा घबराया हुआ था और रो रहा था। खिड़की से एक व्यक्ति ने बच्चे की वीडियो भी बनाई है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल के ताले तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकल गया। जिसके बाद पुलिस बच्चे को उसके घर ले गई है। इतना बड़ा मामला होने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन का कोई कर्मचारी या शिक्षक विद्यालय नहीं आई है। जिस कारण आसपास के क्षेत्र के लोगों में विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है








