रुड़की से एक बड़ा मामला सामने आया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह चौक के पास स्थित विवादित जीवनदीप नर्सिंग होम पर एक ग्रामीण ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। हकीमपुर तुर्रा गांव निवासी आज़म का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने उनकी पत्नी और उन्हें जबरन बंधक बना लिया था। आरोप है कि इलाज के दौरान उनकी पत्नी की हालत बिगड़ गई और जान तक जाने से बाल-बाल बची।
पीड़ित आज़म का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें धमकी दी कि अगर वह उनकी पसंद का बयान नहीं देंगे, तो उनकी पत्नी को अस्पताल में ही तड़प-तड़प कर मरने दिया जाएगा। इसी डर से वे चुप रहे।
आजम ने बुधवार को प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर यह पूरा मामला सार्वजनिक किया और पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
आपको बता दें कि इससे पहले भी जीवनदीप नर्सिंग होम विवादों में घिर चुका है। करीब पाँच दिन पहले अस्पताल में हंगामा हुआ था, जिसके दौरान कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से भी स्टाफ ने अभद्रता की थी। इसके बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस विवादित अस्पताल को सील कर दिया था।
फिलहाल, गंगनहर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।