*तीतरो सहारनपुर*
थाना तीतराे क्षेत्र के ग्राम झाडवन में बच्चों मे मामूली झगड़ा हो जाने के बाद दो पक्षों में लाठी डंडे एवं धारदार हथियार चले। झगड़े में एक ही परिवार के बच्चे, महिलाओं सहित कई लोगो को भी गम्भीर चोट आई हैं। पीड़िता खुर्शीदा पत्नी राशिद ने कोतवाली में कई लोगों के खिलाफ तहरीर देकर
कार्यवाही की गुहार लगाई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया गया है दोनों पक्षों में समझौता हो गया।