
रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लापता चल रहे 18 साल के दीपक रावत की हत्या का खुलासा कर दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने दीपक रावत की हत्या में शामिल जिला गाजियाबाद निवासी मोहसिन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने रुड़की निवासी दीपक रावत की नाबालिग प्रेमिका को भी हिरासत में ले लिया है। जबकि घटना का मुख्य आरोपी राजा शर्मा अभी भी फरार चल रहा है। जानकारी मिली है कि नाबालिग प्रेमिका ने ही अपने नए प्रेमी राजा शर्मा और उसके साथी मोहसिन के साथ मिलकर अपने पुराने प्रेमी दीपक रावत की हत्या करने की साजिश रची थी।
km
बता दे कि रुड़की के चंद्रपुरी निवासी एक व्यक्ति ने 13 अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर बताया था की 10 अगस्त की शाम से उनका पुत्र दीपक रावत लापता चल रहा है। पुलिस ने जांच की तो जानकारी मिली कि दीपक रावत का एक नाबालिग किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। नाबालिक किशोरी दीपक रावत से शादी करना चाहती थी। लेकिन दीपक रावत के परिवार ने मना कर दिया था। जिसके बाद नाबालिग किशोरी का जिला गाजियाबाद निवासी राजा शर्मा के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। जिसके चलते दीपक रावत को अपने रास्ते से हटाना चाहती थी। इसी के चलते नाबालिग किशोरी के द्वारा दीपक रावत की हत्या करने की खूनी साजिश रची गई है। जिसके बाद नाबालिग प्रेमिका ने अपने प्रेमी दीपक रावत से कहा कि उसे जिला गाजियाबाद में छोटा हरिद्वार जाना है।
जिसके बाद दीपक रावत नाबालिग प्रेमिका को बाइक पर बैठा कर छोटा हरिद्वार लेकर गया था। जहां पर नाबालिग प्रेमिका ने नए प्रेमी राजा शर्मा और उसके साथी मोहसिन के साथ मिलकर गला दबाकर दीपक रावत की हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद दीपक रावत के शव को गंगनहर में बहा दिया गया है। पुलिस के द्वारा दीपक रावत के शव को हापुड़ से बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने दीपक रावत की हत्या की इस घटना में शामिल मोहसिन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही नाबालिग प्रेमिका को भी हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि अभी तक हत्या का मुख्य आरोपी राजा शर्मा पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। आज शनिवार को करीब 2:00 बजे एसएसपी हरिद्वार के द्वारा गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए मामले की जानकारी दी गई है।