रुड़की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शाकुम्भरी एनक्लेव कॉलोनी मैं स्थित हनुमान मंदिर से पीतल का शिवलिंग और पीतल का अन्य सामान चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। सैफ अली पुत्र इकरार, नाजिम पुत्र मोहम्मद शब्बीर और समीर पुत्र मतीन अहमद नाम के यह तीनों कर रुड़की के भारत नगर के निवासी है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है।
बता दे की 24 अगस्त को शाकुम्भरी एनक्लेव कॉलोनी निवासी डॉक्टर सम्राट सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों के द्वारा हनुमान मंदिर से पीतल का शिवलिंग और अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस के द्वारा सैफ अली,नाजिम और समीर नाम के तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से पुलिस ने पीतल का शिवलिंग और पीतल का अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस के द्वारा आज सोमवार को करीब 3:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।