- रुड़की के झबरेड़ा में स्थित एक गार्डन में आज रविवार को करीब 1:00 बजे झबरेड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति के द्वारा राय शुमारी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी भी शामिल हुए है। जिन्होंने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ राय शुमारी की है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में हजरत बल दरगाह में कुछ लोगों के द्वारा पत्थर से अशोक चिन्ह पर हमला करने के मामले कि उन्होंने निंदा की है और दोषियों पर कार्यवाही करनी की मांग की है।
बता दे की कांग्रेस पार्टी के द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के चलते कांग्रेस के बड़े नेता सभी विधानसभा में जाकर कार्यकर्ताओं से राय शुमारी कर रहे है। जिसके बाद जिला अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति के द्वारा झबरेड़ा में राय शुमारी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी भी मौजूद रहे है। जिन्होंने कार्यकर्ताओं से जिला अध्यक्ष को लेकर राय शुमारी की है। इसके साथ ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजेश तिवारी ने हजरत बल दरगाह में अशोक चिन्ह पर हमला करने के मामले की निंदा की है। इसके साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है। इस कार्यक्रम में झबरेड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा की इस राय शुमारी कार्यक्रम के बाद कांग्रेस पार्टी को बड़ा फायदा मिलेगा। वीरेंद्र जाति ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे है।
बाइट – राजेश तिवारी – राष्ट्रीय सचिव – कोंग्रेस पार्टी









